10000 (Coming Soon)
कौन, कहां और कैसे कर सकता है आवेदन (Who can apply, where and how) -
SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु गणना तिथि अधिसूचना में प्रकाशित होगी। अधिकतम आयु सीमा (Age Limite) में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित शारीरिक मानदण्डों (Physical Parameters) को भी पूरा करना होगा।
निर्धारित योग्यता (Qualification) रखने वाले उम्मीदवार आवेदन हेतु SSC की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर विजिट करें। फिर होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव लिंक (Active Link) से पंजीकरण करें और पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। इस दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों (Online Mode) से करना होगा, जिसकी राशि की जानकारी उम्मीदवार अधिसूचना से ले सकेंगे।
पिछले 3 वर्षों में इतनी थी वेकेंसी (There Were So Many Vacancies In The Last 3 Years) -
बता दें कि SSC द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली कॉन्स्टेबल (जीडी) परीक्षा के माध्यम से विभिन्न बलों में कॉन्स्टेबल रैंक (Constable Rank) के हजारों पदों पर भर्ती की जाती है। पिछले वर्ष यानी 2024 की परीक्षा के लिए 46,617 रिक्तियों (संशोधित) की घोषणा की गई थी। इसी प्रकार, 2023 के लिए 26,146 और 2022 के लिए 50,012 वेकेंसी (Vacancy) निकाली गई थी। ये रिक्तियां जिन संगठनों के लिए निकाली जाती हैं, उनमें निम्नलिखित शामिल हैं:-
AR - असम राइफल्स
BSF - सीमा सुरक्षा बल
CISF - केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
CRPF - केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
ITBP - भारत तिब्बत सीमा पुलिस
NCB - नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
NIA - राष्ट्रीय जांच एजेंसी
SSB - सशस्त्र सीमा बल
SSF - सचिवालय सुरक्षा बल
सबसे जरूरी बात (Important Notice) -
सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।