Bank Of Maharashtra 2024 : सरकारी विभाग में 1001 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानिए प्रक्रिया


Bank Of Maharashtra 2024 : बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) की ओर से हाल ही में अप्रेंटिस (Appentice) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जो कि आज 24 अक्टूबर, 2024 को समाप्त हो रही है। इसलिए इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स (Willing and Able Candidates) को सलाह दी जाती है कि वे https://bankofmaharashtra.in/ पर जाकर एप्लीकेशन प्रोसेस (Application Process) को पूरा कर लें। उम्मीदवारों को पहले NATS पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।

600 पदों पर होगी नियुक्ति (There Will Be Appointment On 600 Posts) -

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) की ओर से अप्रेंटिस अधिनियम,1961- प्रोजेक्ट 2024-25 के तहत कुल 600 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस वैकेंसी (Vacancy) के लिए नोटिफिकेशन 11 अक्टूबर, 2024 को जारी की गई थी। आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर, 2024 को शुरू हुई थी, जबकि इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज 24 अक्टूबर, 2024 है।

1000 (Coming Soon)

एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा (Educational Qualification and Age Limite) -

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/सरकार द्वारा अनुमोदित संस्थानों से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग (Reserved Class) के कैंडिडेट्स को एज लिमिट में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये देनी होगी फीस (This Fee Has To Be Paid) -

अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये + जीएसटी बतौर फीस जमा करनी होगी। इसके अलावा, एससी/एसटी 100 रुपये + जीएसटी देना होगा। वहीं,

PwBD वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स (Easy Steps) दिए गए हैं, जिनको फाॅलो करके आसानी से आवेदन किया जा सकता है। 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन (Apply Like This) -

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट Bankofmaharashtra.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर करियर सेक्शन (Career Section) पर जाएं। 'भर्ती प्रक्रिया' पर क्लिक करें। करंट ओपनिंग के तहत अप्रेंटिस भर्ती पोस्ट के एप्लीकेशन लिंक (Admission Link)पर जाएं। अपने विवरण के साथ पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें। आवेदन पत्र को सेव करें और फिर सबमिट बटन पर एंटर करने से पहले एक बार उसे अच्छी तरह से क्रास चेक कर लें। देख लें कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं हो रही है। यह देखने के बाद सबमिट बटन पर एंटर करें। साथ ही प्रिंटआउट (Printout) लेकर रख लें।

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post
SKIP AD