कौन कर सकता है आवेदन (Who Can Apply) -
इस भर्ती में जर्नलिस्ट (Journalist) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी विषय/ स्ट्रीम में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) होना अनिवार्य है। इसके अलावा अकाउंट्स पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (ICAI)/ कॉस्ट एवं मैनेजमेंट अकाउंट्स में बैचलर या मास्टर डिग्री/ एमबीए/ PGDM फाइनेंस/ एमकॉम किया हो। आरक्षित श्रेणी (Reserved Catgory) के उम्मीदवारों को प्रतिशतता में 5 फीसदी अंकों की छूट दी गई है।
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) के अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग (Reserved Class) को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 सितंबर को ध्यान में रखकर की जाएगी।
भर्ती विवरण (Vacancy Details) -
NIACL की ओर से एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) के कुल 170 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से जर्नलिस्ट के लिए कुल 120 पद और अकाउंट्स (Accounts) के लिए 50 पद आरक्षित हैं।
3000 (Coming Soon)
कैसे करें आवेदन (How To Apply) -
इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करेंगे। इसके बाद अभ्यर्थी पहले पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लेंगे। पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल (Other Detail), हस्ताक्षर (Signature), फोटोग्राफ (Photogarph) आदि अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
आवेदन शुल्क जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 850 रुपये तय किया गया है वहीं एससी/ एसटी/ पीएच के लिए 100 रुपये निर्धारित है। एप्लीकेशन फीस (Application Fees) ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।