भर्ती विवरण (Vacancy Details) -
इस भर्ती के माध्यम से कुल 75 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार प्रोफेसर के लिए 16 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 46 पद और एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) के लिए 13 पद आरक्षित (Reserved) हैं।
4000 (Coming Soon)
आवेदन का प्रकार (Type Of Application) -
इस भर्ती में आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल recruitment.msdsuonline.in पर जाना है। यहां आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक (Registration Link) पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट (Printout) निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क (Application Fees) -
जनरल एवं ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में आवेदन के लिए 2000 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग (EWS Class) के अभ्यर्थी 1500 रुपये का भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फीस ई-मित्र पोर्टल या ऑनलाइन माध्यम (Online Mode) से जमा किया जा सकता है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Official Notification) का अवलोकन अवश्य कर लें।
सबसे जरूरी बात (Important Notice) -
सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।