4000 (Coming Soon)
पात्रता एवं मापदंड (Eligibility and Criteria) -
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड/ ब्रांच में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग (Engineering) के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर (Semester) में अध्ययनरत हैं वे भी इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा (Age Limite) -
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग (Reserved Class) से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस (Application Process) -
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online में पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
अब अन्य डिटेल के अलावा हस्ताक्षर (Signature), फोटोग्राफ (Photograph) अपलोड करें।
अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें और फॉर्म का प्रिंटआउट (Printout) निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं जमा करना है अर्थात सभी वर्गों के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।
सबसे जरूरी बात (Important Notice) -
सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।